gideonbiblestudy.com
gideonbiblestudy.com में सभी मसीहियों का स्वागत है,
gideonbiblestudy.com का निर्माण मुख्य रूप से हिन्दी भाषी के उन लोगों के लिए किया गया है जो बाइबल को गहराई से जानने एवं समझने की इच्छा रखते हैं। बाइबल एक ऐसी पुस्तक है जो सभी लोगों के लिए है, चाहे वे इस संसार के किसी भी स्थान पर रहते हों, तथा अतीत के किसी भी समय में रहे हों या वर्तमान में रहते हों या भविष्य में रहने वाले हों। यह सवोच्च महत्व की पुस्तक है, क्योंकि यह जीवित और सच्चे परमेश्वर का हमारे लिए संदेश है। इस संसार की सभी पुस्तकों में बाइबल से बढ़कर कोई भी पुस्तक महत्वपूर्ण नहीं है। सर्व विदित है कि आज के दौर में पुस्तक अध्ययन
(Book Reading) की संस्कृति समाप्त हो रही है। प्रत्येक जन मोबाइल, टैब या लैपटॉप पर पढ़ना चाहता है। आज के दौर में हर व्यक्ति बिना किसी काम के स्वयं को अति व्यस्त सिद्ध करना चाहता है और हर कार्य में शीघ्रता करता है। इसीलिए कई बार जल्दबाजी में असफल हो जाता है क्योंकि भारत में एक कहावत है - जल्दी का काम शैतान का।
gideonbiblestudy.com के निर्माण के पीछे दूसरा कारण यह है कि आज भी कई लोगों में मसीह के वचन के प्रति भूख है और वे बाइबल को गहराई से जानना चाहते हैं किन्तु उन्हें सही पुस्तकें उपलब्ध नहीं हो पाती हैं क्योंकि बहुत सी अच्छी एवं ज्ञानवर्द्धक मसीही पुस्तकों का पुनर्मुद्रण नहीं हो रहा है। प्रकाशकों का कहना है कि कोई खरीदता ही नहीं तो छापकर क्या करेंगे, साथ ही वचन के अध्ययन की भूख रखने वाले कई लोगों की आर्थिक स्थिति इतनी सुदृढ़ नहीं है कि वे बारबल अध्ययन की पुस्तकें, कमेंट्री, इनसाइक्लोपीडिया, शब्दकोश या अध्ययन बाइबल खरीद सकें। किन्तु प्रभु परमेश्वर का कार्य कभी रूकता नहीं है। इसी सोच के साथ इस वेबसाइट का निर्माण किया जा रहा है।
पवित्र बाइबल में लिखा है कि, ‘‘आदि में वचन था, वचन परमेश्वर के साथ था और वचन परमेश्वर था। परन्तु ये इसलिए लिखे गये हैं कि तुम विश्वास करो, कि यीशू ही परमेश्वर का पुत्र मसीह है ,और विश्वास करके उसके नाम से जीवन पाओ।‘‘ इसीलिए वचन को जानना प्रत्येक मसीही के लिए अति आवश्यक है। साथ ही पवित्र बाइबल यह भी बताती है कि ‘‘वचन पर चलने वाले बनो, और केवल सुनने वाले ही नहीं जो अपने आप को धोखा देते हैं।’’ बाइबल के आदेशानुसार अतः वचन को गहराई से जानना बहुत जरूरी है। वर्तमान युग में इसकी अत्याधिक कमी दिखायी देती है। अतः इस कमी को दूर करने की दृष्टि से
gideonbiblestudy.com का निर्माण किया जा रहा है ताकि बाइबल से संबंधित आवश्यक ज्ञान समस्त मसीहियों तक निःशुल्क हिन्दी में पहुँच सके।
gideonbiblestudy.com के दिन या रात कभी भी आप बाइबल, बाइबल का ज्ञान, दैनिक मनन सम्बन्घित सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। भविष्य में यदि प्रभु की इच्छा हुई तो
gideonbiblestudy.com को
Bi-lingual अर्थात् हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी में भी करने की योजना है। मैं आशा करता हूँ कि
gideonbiblestudy.com से न केवल आपके बाइबल ज्ञान में वृद्धि होगी बल्कि यह ज्ञान वृद्धि आपके आत्मिक जीवन के लिये भी फलदायी सिद्ध होगी। यीशू ने कहा, ये बातें मैंने तुमसे इसलिए कहीं, क्योंकि जब उनका समय आये तब तुम्हें स्मरण हो कि मैंने तुमसे पहले ही यह कह दिया था। मैंने आरंभ में तुमसे ये बातें इसलिए नहीं कहीं क्योंकि मैं तुम्हारे साथ था।
बाइबल हमारी आत्मिक उन्नति के लिए परमेश्वर द्वारा दिया गया भोजन है। उन्नति कभी-कभी बड़ी तेजी से परन्तु निश्चित रूप से धीरे-धीरे आती है। आप निराश न हों। बाइल को पढ़ते रहीये और प्रार्थना के साथ
gideonbiblestudy.com के द्वारा दिन में रात में किसी भी समय, मोबाइल पर या टैब पर या लैपटॉप पर बाइबल पढ़ना प्रारंभ कीजिये एवं बाइबल सम्बन्धी अधिकतम ज्ञान प्राप्त कीजिये। मैं विश्वास करता हूं कि
gideonbiblestudy.com आपके आत्मिक जीवन के लिए फलदायी सिद्ध होगी।
प्रॉफसर नवीन गिडियन
gideonbiblestudy.com
Welcome to all Christians to
gideonbiblestudy.com,
gideonbiblestudy.com has been created mainly for those Hindi speaking people to wish to know and understand the Bible deeply. Bible is a book which is for everybody, wherever they may be staying in this world, whether in the past, present or future. This is book of utmost importance, because it is alive and is a message of the true God for all of us. There is no other book greater than the Bible in this world. It is a well-known fact that nowadays, the culture of reading books is vanishing. Everyone wants to read on mobile, tab or laptop. Nowadays, everyone wants to show that he/she is very busy and wants to everything in haste. That is why, many times, man has to face failure due to haste. There is a saying in Hindi - "A work of haste is the work of a devil".
The second reason behind creating
gideonbiblestudy.com is that even today, there are many people who have craving towards the words of Lord Jesus and they wish to have an in-depth understanding of the Bible, but the right books are not available to them because many of the good and knowledgeable books on Christianity are not being reprinted. The publishers say that when nobody reads them, what will we do by publishing them? Also, many people who have the interest to study are not financially very sound to purchase the books, commentaries, encyclopedias, dictionaries or other study material to study the Bible. But God's work can never be stopped. With this very thought, this website is being is being created.
It is written in the Holy Bible, "In the beginning was the Word, and the Word was with God, and the Word was God. But these are written that you may believe that Jesus is the Messiah, the Son of God, and that by believing you have life in his name". That is why it is very important for every Christian to know about the Word of God. The Bible also says, "Be doers of the Word, and not hearers only. Otherwise, you are deceiving yourselves". So, according to the Bible, it is very important to have an in-depth understanding of the word. But this seems to severely lacking in the present days. In order remove this drawback, the
gideonbiblestudy.com is being created so that all the necessary information and knowledge related to the Bible can reach all the Christians free of cost in Hindi. You can avail material related to Bible, knowledge of Bible, daily thoughts, etc. anytime during the day or night. In future, by the will of God, we have plans to make
gideonbiblestudy.com bi-lingual, that is, in both Hindi and English. I hope that
gideonbiblestudy.com will not only help in increasing your knowledge, but it will also prove beneficial for your spiritual growth. Jesus said, "I have told you this, so that when the time comes you will remember that I warned you. I did not tell you this at first because I was with you".
Bible is the food given by God for our spiritual growth. Progress comes very fast at times, at sometimes very slowly, but it is certain to come. Do not be disheartened. Continue to read the Bible. Start reading the Bible anytime during the day or night with gideonbiblestudy.com on your mobile, tab or laptop and gain maximum knowledge related to Bible. I am sure that
gideonbiblebiblestudy.com will prove beneficial for your spiritual life.
Professor Naveen Gideon